सवारियों से भरी बस पलटी, दर्जनों घायल

शिवपुरी-बड़े-बड़े गढ्ढे और उसके बाद दर-दरी सड़क यह है हमारा आगरा-मुम्बई मुख्य राजमार्ग जिस पर से प्रतिदिन हजारो की संख्या में वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में इस खस्ताहाल हाईवे की दुरूस्ती ना होने के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाऐं घटित होती रहती है।
ऐसी ही एक दुर्घटना आज उस समय हो गई जब शिवपुरी से होकर नियमित रूप से चलने वाली बालाजी बस का संतुलन कोलारस के नजदीक ग्राम पीपलखेड़ी के निकट बिगड़ गया और गढ्ढों से बचाने के कारण यह बस पलट गई। बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई और जिस पर आसपास के ग्रामीणजन पलटी बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने आए और घायलों को बाहर निकाला। घटना की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी जिस पर एम्बूलेंस व अन्य वाहनों के द्वारा घायलो को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से दो गंभीर घायलों को ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बालाजी बस क्रमांक एमपी 07 टी 1295 रोजाना की तरह शिवपुरी से गुना की ओर शाम 4:30 बजे जा रही थी तभी पीपलखेड़ी के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई जिसमें आवतराम पुत्र भजन दास उम्र 50 साल निवासी ग्वालियर, शंकर लाल पुत्र थावरदास गंगवानी निवासी ग्वालियर, विजय सिंह पुत्र पप्पू जाटव उम्र 18 वर्ष निवासी कुन्हाड़ी, घनश्याम पुत्र गंगा सिंह देहरदा गणेश, रेखा पत्नि शरद शर्मा उम्र 50 साल निवासी गुना, शरद पुत्र सतीशचंद उम्र 53 वर्ष निवासी गुना, गिर्राज पुत्र रामकिशोर वियजवर्गीय निवासी गुना, दुर्गेश पुत्री दुलीचंद यादव उम्र 12 निवासी ठकुरपुरा शिवपुरी, शीला पत्नि दुलीचंद यादव उम्र 35 वर्ष निवासी शिवपुरी, रामवीर सिंह चौहान उम्र 36 निवासी ग्वालियर जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। जबकि दो व्यक्तियों की गंभीर हालत खराब होने के कारण आवतराम व विजय सिंह जाटव को ग्वालियर रैफर किया गया है। जबकि अन्य छुटपुट रूप से घायल व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए मामला विवेचना में ले लिया है।