शिवपुरी। विगत कई वर्षों से मां वैष्णोदेवी का भव्य दरबार नवरात्रि पर्व पर मां वैष्णोदेबी दरबार उत्सव समिति द्वारा सजाया जाता आ रहा है।
इस वर्ष भी समिति ने मां वैष्णोदेवी के भव्य दरबार को सजाया और कल दशहरे के दिन मां वैष्णो का भव्य चल समारोह गांधी चौक से प्रारंभ किया गया और धर्मशाला रोड, आर्य समाज रोड, सदर बाजार होते हुए वापिस गांधी चौक पहुंचा। इसके बाद गांधी चौक से निकलकर माधव चौक, पुरान बस स्टेण्ड होते हुए सिंध नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाई गईं।
चल समारोह में मां वैष्णोदेवी की प्रतिमा सहित अद्र्धकुंवारी और भैरो बाबा का रथ भी आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। शाम करीब 7:30 बजे चल समारोह प्रारंभ किया गया और रात्रि करीब 2 बजे के समय मां की प्रतिमओं को नदी में विसर्जित किया गया।
Social Plugin