शिवपुरी। सतनवाड़ा रेंज के अंतर्गत आने वाले चांड वनक्षेत्र में कल तीन युवकों ने मिलकर वनपाल गज्जूराम कोली की लाठियों से मारपीट कर दी। इस मामले में फरियादी वनपाल की रिपोर्ट पर से आरोपी राज बहादुर गुर्जर, सतीश गुर्जर, सुरेन्द्र गुर्जर निवासी ठेह के खिलाफ धारा 332, 186, 506 बी, 34 आईपीसी सहित 353 शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है।
कल चांड वनक्षेत्र में पदस्थ गज्जूराम कोली अपने वीट गार्ड गोविंद यादव और रामस्वरूप यादव के साथ वनक्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे। उसी दौरान झरना मंदिर के दौरान 200 गाय चरती हुई दिखीं जिस पर वनपाल ने इन गायों को चरा रहे राजबहादुर पुत्र रामस्वरूप गुर्जर से गायों को हटाने के लिए कहा। जिस पर दोनों में विवाद हो गया और आरोपी राजबहादुर ने अपने दो अन्य साथी राजेन्द्र और सुरेन्द्र को मिलकर वनपाल पर लाठियों से हमला बोल दिया। जिससे वनपाल गज्जूराम कोली के हाथ पैर में गंभीर चोटें आईं थी।ं