शरद पूर्णिमा उत्सव के लिए मातृशक्ति की बैठक 18 को

शिवपुरी। राष्ट्रीय सेवक समिति एवं स्वामी विवेकानंद सार्धसती समारोह समिति के तत्वाधान में आयोजित मातृ शक्ति जागरण शंखनाद शरद कार्यक्रम का आयोजन बाल्मीक जयंती के अवसर पर 18 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे सिद्धेश्वर मंदिर के सामने किया जा रहा है।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मातृशक्ति की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मातृशक्ति द्वारा नगर के चारों उप नगरों में घर-घर जाकर एक कटोरी चावल, एक कटोरी शक्कर एवं दस रूपए एकत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया है। बताया गया है कि अभी तक लगभग 400 परिवारों में मातृ शक्ति की बहिनों द्वारा संपर्क कर चावल एवं शक्कर एकत्रित किये जा चुके हैं। बैठक में अर्चना अग्रवाल, स्नेहलता सिंघल, उमा उपाध्याय, साबित्री भटेले, मुन्नी शर्मा, कविता जैन, ज्योति मजेजी, स्नेहलता शर्मा शामिल थीं।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!