16 स्वास्थ्य कर्मचारियों की वेतन वृद्धियां रोकी गई

शिवपुरी-कलेक्टर आर.के.जैन के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा विकासखण्ड पोहरी के ग्राम गाजीगढ़ का भ्रमण किया गया। जिसमें पोहरी क्षेत्र की मलेरिया कार्य की समीक्षा के उपरांत 16 स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा मॉनीटरिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर उनकी वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकी जाने की कार्यवाही की गई है तथा दो संविदा कर्मचारियों का 7 दिवस का वेतन राजसात किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोहरी क्षेत्र में मलेरिया मोनीटरिंग कार्य में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी जिनमें एएनएम श्रीमती माधुरी अग्निहोत्री का एक माह का वेतन राजसात किया गया है, एमपीएस श्री जितेन्द्र गोड, एलएचव्ही श्रीमती रामदुलारी शर्मा की दो-दो वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकी गई है एवं एमपीडब्ल्यू महेश पुरी सब सेंटर काकरोआ, श्री नरेन्द्र कुमार जैन सब सेंटर झिरी, कन्हैया लाल बाथम सब सेंटर बीलवारा माता, श्री लाल जाटव जाखनोद तथा एएनएम नियमित श्रीमती नूरजहां बेगम, श्रीमती उषा पावर, श्रीमती सुशीला ओझा, श्रीमती रूकसाना बानो, श्रीमती हेमलता जैन, श्रीमती राजकुमारी पाराशर, श्रीमती मुन्नी शर्मा, श्रीमती दम्यंत्री गोस्वामी, श्रीमती अर्चना कूजूर की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है तथा संविदा कर्मचारी श्रीमती दीपा शाक्य, श्रीमती पत्रिका सिंह का सात दिवस का वेतन राजसात किया गया है। अन्य व्यवस्था न होने तक सबसेंटर गाजीगढ़ पर मलेरिया वर्कर श्री उपेन्द्र यादव की ड्यूटी लगा दी गई है। ग्राम गाजीगढ़ में सिन्थेटिक पावरथाइड दवा से छिड़काव कराया जा रहा है, क्षेत्र में ऐडिज लार्वा सर्वे करने पर दो घरों में एडिज लार्वा पाया गया। जिसे मौके पर एण्टी लार्वा टीम द्वारा विनिष्टीकरण किया गया। ग्रामवासियों को पुन: लार्वा दिखाकर समझाईस दी गई तथा ब्लॉक मेडीकल ऑफिसर को निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए गए।