नवदुर्गा महोत्सव को लेकर रूपरेखा तय

शिवपुरी। शहर की सामाजिक संस्था मानव वेलफेयर सोसायटी लगातार तीसरे वर्ष नवदुर्गा महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। गांधी पार्क मैदान में माता की विशाल प्रतिमा विधि विधानपूर्वक स्थापित की जाएगी। वहीं पांच अक्टूबर से लगातार डांडिया महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा।
पहले वर्ष से ही यह अनूठा आयोजन नगर भर में चर्चा का वायस रहा है और इस बार भी महोत्सव की तैयारियां जोरदार ढंग से शुरू हो गई हैं। रविवार की रात आयोजन को अमलीजामा पहनाने के लिए होटल सनराइज में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें नवदुर्गा महोत्सव को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया और दायित्व भी सौंपे गए हैं।

 इस क्रम में सोसायटी के संयोजक राजेश ठाकुर, आय-व्यय समिति में आलोक गुप्ता, अनुराग जैन, कमल गुप्ता, संतोष वर्मा, विवेक श्रीवास्तव, रवि खंडेलवाल शामिल हैं जबकि सामूहिक आरती समिति में नीलेश सिकरवार, रवि तिवारी, विपिन शुक्ला, कपिल भाटिया, वीपी पटेरिया के नाम शामिल हैं। इसी प्रकार पांडाल प्रभारी एवं विद्युत व जलपान समिति में आकाश सहगल, राजेन्द्र राठौर, संजय ढींगरा, रामेश्वर राठौर, नवीन गुप्ता तथा गरबा डांडिया समिति में राजेश ठाकुर, नीलू शुक्ला, सपना श्रीवास्तव, बवीता गुप्ता, अनीता सिंह, नमिता विश्वास, मोना ढींगरा, मीना भाटिया, मोनिका मंगल के नाम शामिल हैं। 

पूजा समिति में संतोष शिवहरे, जिनेश जैन, मनीष शर्मा, डॉ प्रदीप विश्वास, डॉ नमिता विश्वास, डॉ मनोज विश्वास के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान माता की प्रतिमा को ग्वालियर से शिवपुरी लाया जाएगा और इसके पहले एक  शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जबकि नवदुर्गा के उपरांत माता विसर्जन होगा। इस समिति में योगेन्द्र तोमर, डॉ दिलीप जैन, विपिन शुक्ला, संतोष शिवहरे, अतुल सिंह, दिनेश गुप्ता का नाम शामिल है। उक्त बैठक का संचालन विवेक श्रीवास्तव ने किया। बैठक में सोसायटी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

सामूहिक आरती खास आकर्षण

गांधी पार्क में आयोजित होने वाले नवदुर्गा महोत्सव का खास आकर्षण सामूहिक आरती होगी। जिसमें सोसायटी के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक भाग ले सकेंगे।