नृत्य कर ओशोप्रेमी ने मनाया श्रावण पर्व

शिवपुरी-ओशो मित्र मण्डल शिवपुरी के तत्वाधान में आयोजित ओशो ध्यान साधना शिविर का आयोजन गत दिवस फतेहपुर-टोंगरा रोड पर ओशो स्वामी बद्री धाकड़ के फार्म हाउस पर किया गया। जहां ओशो प्रेमियों ने नृत्य क्रिया कर श्रावण पर्व मनाया और ध्यान साधनाऐं की।
प्रात: 10 बजे से स्वामी प्रेमकृष्ण(राजेन्द्र जैन) एवं मॉं ध्यान पलवा(हरजीत विरमानी) के संचालन में ओशो (आचार्य रजनीश) की प्रसिद्ध कीर्तन ध्यान विधि को समस्त ओशोप्रेमियों ने नचते हुए मस्त होकर श्रावण पर्व पर ध्यान किया। इसके उपरांत शिविर आयोजक बद्रीप्रसाद धाकड़ ने समस्त ओशोप्रेमियों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया। दोप.1 बजे से पहले सूफी ध्यान हुआ, इसी दौरान बारिश के मध्य सूफी नृत्य ध्यान में लीन होकर ओशो प्रेमी आनंद से विभोर हो उठे। 

अपराह्न 4 बजे कुण्डली ध्यान हुआ और संध्या 6 बजे से संध्या सत्संग का आनंद लिया। इस अवसर पर समस्त ओशोप्रेमियों ने उपरोक्त शिविर में स्वामी निखिल आनन्द(पुष्पेन्द्र अग्रवाल), स्वामी कृष्ण तीरथ भारती(इन्द्रजीत), मॉं प्रीति, स्वामी आनंद बल्ले, स्वामी प्रेम प्रकाश, स्वामी कृष्ण आनंद(भूपेन्द्र विकल), स्वामी रविन्द्र गोयल आदि सहित लगभग 67 ओशोप्रेमी इस शिविर में मौजूद रहे जिन्होंने ओशो ध्यान साधनाऐं की।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!