दहेज लोभियों पर बहू ने लगाया प्रताडऩा का आरोप, मामला दर्ज

शिवपुरी। गत दिवस जिले के करैरा क्षेत्र में एक बहू ने आए दिन ससुरालियों की प्रताडऩाओं से तंग आकर पुलिस की शरण ली और अपनी आपबीती सुनाकर ससुरालीजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस मामले में करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोरा में रहने वाली एक 24 वर्षीय विवाहिता महिला ने अपने पति, सास, ससुर और देवर की प्रताडऩा से तंग आकर उनकी शिकायत थाने में कर दी। जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए सहित 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला रचना लोधी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका विवाह चार वर्ष पहले बड़ोरा के रहने वाले बृजेश के साथ बड़ी धूमधाम से हुआ था और उसके पिता ने विवाह के समय दहेज के रूप में एक लाख रूपये नगदी और 50 हजार रूपये का सामान दिया था। शादी के बाद एक वर्ष तक तो उसके पति बृजेश, ससुर नाथूराम, सास सुखवती और देवर संतोष ने उसे ठीक ढंग से रखा, लेकिन एक वर्ष बाद उन सभी के मन में दहेज की लालसा जाग उठी और वह उससे एक लाख रूपये मायके से लाने की जिद पर अड़ गए। लेकिन रचना उनकी यह मांग पूरी नहीं कर सकी। इसके बाद से ही वह उसे आए दिन प्रताडि़त करने लगे। तीन वर्षों तक उसने इन सभी की प्रताडऩा झेली और उनके साथ रही, लेकिन 2 अगस्त को व्यथित होकर रचना ने इन सभी के जुल्मों से निजात पाने के लिए थाने पहुंच गई और उन पर मामला दर्ज करा दिया।