भाजयुमो ने फूंका केन्द्र सरकार का पुतला

शिवपुरी-पाकिस्तान की सेना द्वारा पांच जवानों की गोली मारकर हत्या, किश्तबाड़ में हिंसा के बाद ज मू के अधिकांश जिलों में क र्यू, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अमरनाथ यात्रा और मॉं वैष्णोदेवी यात्रा को रोका जाना यह ना केवल धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना है
बल्कि  देशवासियों की भावना से सरेआम  िालवाड़ है ऐसे में देश की मनमोहन सरकार का इन गंभीर मामलों में चुप्प रहना सहनीय नहीं होगा, भाजयुमो मांग करता है कि ज मू सरकार के मुखिया उमर अब्दुल्ला को हटाकर वहां सेना का शासन लगाया जाए और देश की मनमोहन सरकार अपने पद से इस्तीफा दें। यह कहना था भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कपिल जैन (पत्ते वाले) का जो माधवचौक पर भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन स्वरूप केन्द्र की मनमोहन सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज करा रहे थे। इस अवसर भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने भी केन्द्र सरकार से आह्वान किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली को ज मू में प्रवेश ना देना, किश्तबाड़ में हुई हिंसा के प्रति सरकार की उदासीनता यहां सेना के शासन को लागू करने की मांग करती है क्योंकि धार्मिक स्थल अमरनाथ और वैष्णो यात्रा को भी स्थगित कर दिया है वहीं ज मू में होने वाले हिंसा को रोका जाए और इन धार्मिक स्थलों पर गए यात्रियों की सुरक्षा व यात्रा शुरू हो इस ओर प्रयास किए जाए ऐसे में केन्द्र की निक मी मनमोहन सरकार को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए यदि ज मू में हिंसा नहीं रूकी तो भाजयुमो अपना आन्दोलन जारी रखेगा। उद्बोधनों के बाद केन्द्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रतीक स्वरूप पुतले को जूतों और लातों से पीटा व कुचला इसके बाद आग के हवाले कर माधवचौक चौराहे पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस विरोध प्रदर्शन में भाजयुमो के साथ-साथ भाजपा के वरिष्ठ नेतागण ओमी जैन, भरत अग्रवाल, हरिओम राठौर, जनपद अध्यक्ष बदरवास धनपाल यादव, हरिओम नरवरिया काका, के.पी.परमार, शिब्बू चतुर्वेदी, संजय कुशवाह, संजय चौहान, सुनील यादव, गिर्राज कुशवाह, गब्बर परिहार, डॉ.नरेश ओझा, डॉ.राकेश राठौर, जीतू राठौर, कमल राठौर, सागर सोनी आदि सहित अन्य भाजयुमो कार्यकर्तागण मौजूद थे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!