रक्तदान शिविर में किया गया 14 यूनिट रक्तदान, 31 सदस्यों की हुई रक्त ग्रुप जांच

शिवपुरी। रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं है। रक्तदान जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे व्यक्ति को जीवनदान देता है। हमें ऐसे व्यक्तियों की जीवन रक्षा हेतु रक्तदान अवश्य करना चाहिये। यही हमारी सच्ची मानवता होगी। यह विचार भारत विकास परिषद की 'वीर तात्याटोपे' शाखा द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के अवसर पर व्यक्त किए गए।

शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय शिवपुरी के ब्लड बैंक में किया गया था। इस शिविर में शाखा के सदस्यों द्वारा 14 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें पांच महिला सदस्यों ने ाी रक्तदान किया। साथ ही 31 सदस्यों ने अपने रक्तग्रुप की जांच करवाई। अपने विचार व्यक्त करते हुए रक्तदाताओं द्वारा कहा गया कि रक्तदान जीवनदान देने के समान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान ऐसे व्यक्ति को जीवन दान देता है जो नि:सहाय, बेसहारा हैं अथवा दुर्घटना एवं आपातकाल के समय रक्त के लिए जरूरतमंद हैं। हमें रक्तदान कर बन्धु बान्धवों को जीवनदान देना चाहिये।

इससे पूर्व शाखा की महिला सदस्या श्रीमती शि ाा बंसल, श्रीमती अनीता अग्रवाल, श्रीमती नंदनी मंशारमानी, श्रीमती सीमा, श्रीमती मंजू किरार, सुरेश कुमार बंसल, हरिओम अग्रवाल, नीरज गोयल, इंजी के.बी. चतुर्वेदी, सुशील गोयल, चन्द्रमोहन नागपाल, इन्द्रजीत चावला, हितेश मंशारमानी, महिपाल सिसोदिया सहित 21 सदस्यों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी सदस्यों को शाखा द्वारा तुरंत एप्पल जूस पिलाया गया। इस मौके पर ब्लड बैंक के प्र ाारी अधिकारी डॉ. ओ पी शर्मा, डॉ. एस एन  िालवार, लैब टेक्नीशियन ाानु प्रताप रायकवार, योगेश दुबे, ल ानलाल एवं क्रांति शर्मा का विशेष सराहनीय सहयोग रहा। उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले स ाी रक्तदाताओं के प्रति अपना आ ाार ज्ञापित किया।