शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र में झांसी हाईवे पर स्थित आमडार वाले शंकर मंदिर के समीप चार नकाबपोश बदमाशों ने डंपर में रांपी लगाकर पंचर कर दिया और डंपर चालक की मारपीट कर 8 हजार रूपये और दो मोबाइल लूट लिए पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से 4 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के विरूद्ध धारा 392 सहित 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि फोरलाइन हाईवे पर डंपर क्रमांक एमपी 33, 1365 झांसी की ओर जैसे ही वह आमडार वाले शंकर मंदिर के समीप पहुंचा तभी पहले से ही मौजूद वहां चार नकाबपोश बदमाशों ने डंपर में रांपी लगा दी। जिससे डंपर के पहिए फट गए।
इसके बाद डंपर में सवार चालक अशोक सडैया निवासी सडैया मोहल्ला कोलारस नीचे उतरा वैसे ही चार बदमाशों ने उसे घर लिया और उसकी बुरी तरह मारपीट कर दी। इसके बाद उसकी जेब में रखी 8 हजार रूपये की सिलक और दो मोबाइल लूटकर वहां से भाग खड़े हुए।
Social Plugin