प्रशासन ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारियां प्रारंभ

शिवपुरी- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2013 के व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु कलेक्टर आर.के.जैन द्वारा जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन कर कलेक्टर श्री जैन ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु सभी जिलाधिकारी अभी से तैयारी प्रारंभ कर दे।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कार्यों हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी व उनकी टीमों का गठन कर दिया गया है। सभी नोडल अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनके द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। जिनपर सभी जिलाधिकारी गंभीरता से अध्ययन कर आवश्यक तैयारियां प्रारंभ करें।

सीईओ संभालेंगें निर्वाचन से संबंधित कामकाज

कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्ुाकर अग्नेय को निर्वाचन हेतु कर्मचारियों की संख्या का आकलन व उनका डाटा तैयार करने, रिटर्निंग आफि सर स्तर पर विधानसभा वार टीम तैयार करना, मतदान और मतगणना दलों, माइक्रो आवर्जवर, बूथ लेवल असिंसटेंट की नियुक्ति व प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों के पहुंच मार्गों की दुरस्ती कराना, निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार के प्रशिक्षण कार्याक्रमों का दायित्व सौपा गया है।

अपर कलेक्टर दिनेश जैन करेंगें वाहनों व मानदेय की व्यवस्था

इसी प्रकार अपर कलेक्टर दिनेश जैन को विधानसभा निर्वाचन हेतु सभी प्रकार के वाहनों की व्यवस्था उनके मानदेय व किराये का निर्धारित, पीओएल की व्यवस्था, रूट चार्ट व नक्शा तैयार करना, आदर्श आचरण संहिता का पालन, संपत्ति निरूपण अधिनियम के प्रावधानों का पालन, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का पालन, क्रटीकल व वर्नेवल मतदान केन्द्रों के जानकारी तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है।
ईव्हीएम मशीनों की उपलब्धता व सुरक्षा करेंगें आईटीआई प्राचार्य कटारे व प्रबंधक ई-गवर्नंेस प्रशांत शर्मा
इसी प्रकार ईव्हीएम मशीनों की उपलब्धता, भण्डारण, सुरक्षा, उनके रैण्डमजाइजेशन से संबंधित कार्य सीएल कटारे प्राचार्य आईटीआई व प्रशांत शर्मा प्रबंधक ई-गवनेंस का दिया गया। श्रीमती नीतू माथुर डिप्टी कलेक्टर को मतदान सामग्री की संपूर्ण व्यवस्था कराना तथा रिटर्निग ऑफिसर, जोनल आफिसर व सेक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराने का दायित्व दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर के.आर.चौकीकर को मतदाता सूचियां तैयार करने, टेबुलेशन, कार्य कराने का दायित्व दिया गया है। प्रत्याशियों के व्यय पर निगरानी व नियंत्रण तथा व्यय लेखा की देखरेख का दायित्व जिला पेंशन अधिकारी श्री एम.एस.पेकरा तथा निर्वाचन हेतु आने वाले समस्त प्रेक्षकों के आगमन प्रस्थान व ठहरने की व्यवस्था, लाइजनिंग की व्यवस्था तथा प्रेक्षकों द्वारा चाही गई अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का दायित्व सहायक आयुक्त आबकारी शेलेन्द्र सिंह को दिया गया है।

स्ट्रांग रूम व छपाई का काम देखेंगें गोविन्द शर्मा व पीआरओ वशिष्ठ

इसी प्रकार शासकीय प्रेस से मतपत्र, डाकपत्र प्राप्त करना, ईव्हीएम मशीनों की कमीशनिंग उपरांत स्टॉग रूम में रखना व उनका वितरण तथा मतगणना के पश्चात ईव्हीएम को स्टॉग रूम में रखने का दायित्व जिला कोषालय अधिकारी गोविंद शर्मा को दिया गया है। पीआरओ ए.के.वशिष्ठ को मीडिया व एमसीएमसी का संयोजक बनाया गया है। जिसके तहत पैड न्यूज पर निगाह रखने व उसकी रिपोर्टिग करने व निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्रेस मीडिया को उपलब्ध कराने का दायित्व दिया गया है। डीआईओ ए.के.भटनागर को निवार्चन से संबंधित डाटावेश तैयार करना, सोफ्टवेयर, हार्डवेयर की उपलब्ध सुनिश्चित करना, निवार्चन से संबंधित जानकारी जिले की वेबसाइड पर अपलोड करना, मतगणना कम्प्यूटर व अन्य सामग्री तथा विधानसभावार टेबुलेशन का कार्य कराने का दायित्व दिया गया है।

स्वीप प्लान व वोटर एजूकेशन के लिए तैनात किए प्रबंधक पीएसएम रवि शर्मा

प्रबंधक पीएसएम रवि शर्मा को जिले का स्वीप प्लान बनाने तथा वोटर एज्यूकेशन के लिए प्रचार प्रसार का दायित्व दिया गया है। डीपीएम गगन सक्सेना को जिले का कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने, महाप्रबंधक उद्योग विभाग श्री ए.आर.रजक को डाक, मतपत्र से संबंधित सभी दायित्व, जी.के.भरदया अधीक्षक यंत्री मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल को निर्वाचन के समय समस्त विद्युत व्यवस्था, पी.एस.झानिया कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को स्टॉग रूम तैयार करने व बैरिकेटिग कराने, डॉ. लाल सिंह उचारिया सीएमएचओ को मतदान दलों, जोनल आफिसर व सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए दवा आदि की व्यवस्था कराने, एस.के.सिंह, बीआरसीएस को वीडियोग्राफ ी, डी.एस.देशलहरा जिला शिक्षा अधिकारी व डीपीसी सिरोमणि दुबे को मतदान दलों के ठहरने, मतगणना स्थल पर फर्नीचर की व्यवस्था कराने, पीएस कुशवाह जिला आपूर्ति अधिकारी को मतदान दलों हेतु भोजन व चाय की व्यवस्था का दायित्व सौपा गया है तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.आर.कुर्रे निर्वाचन से संबंधित सभी प्रशासनिक कार्यों का दायित्व सौपा गया है।