करैरा। नायव तहसीलदार सुनील शर्मा ने अवैध उत्खनन के बिरूद्ध कार्यवाही करते हुये आज राजगढ ग्राम पंचायत क्षेत्र में अवैघ रूप से बजरी मुरम का उत्खनन करते हुये एक जेसीवी मषीन को जप्त किया है। साथ ही मौके से एक बुलेरे जीप भी मिली है। जो कि खनन माफियाओं की बताई जा रही है इसे भी जप्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
नायव तहसीलदार सुनील शर्मा को सूचना मिली थी कि राजगढ क्षेत्र में अवैध रूप से लाल मिट्टी मुरम का उत्खनन किया जा रहा है। सूचना पर नायव तहसीलदार ने मौके पर छापामार कार्यवाही की तो वहां एक जेसीवी मषीन क्र. एमपी33 बी0613 तथा एक बुलेरे जीप क्र. एम33 सी1327 मौके पर मिली परंतु अवैघ उत्खनन में लगे लोग मौके से फरार हो गये।
वहां आसपास उपस्थित लोगो ने बताया कि कुछ देर पहले ही अवैध उत्खनन में लगे डम्फर भी यहां से भाग निकले है। नायव तहसीलदार ने दोनो वाहनो को जप्त कर आमोलपठा पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया है तथा जप्त वाहनो के बिरूद्ध अवैध उत्खनन का मामला दर्ज किया है।
Social Plugin