शिवपुरी-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शिवपुरी जिले में कोई भी पात्र मतदाता अपने घर बैठे अपना या अपने सदस्यों का नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बेवसाइड पर नाम जुड़वाने की सुविधा प्रदान की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाईन फार्म भरते समय मतदाता अपने डॉक्यूमेंट एवं फोटो भी आवश्यक है।
अब कोई भी व्यक्ति घर, ऑफिस में इन्टरनेट की सुविधा का प्रयोग कर भारत निर्वाचन की बेवसाइड मबपण्हवअण्पद पर ऑनलाइन फार्म भरकर एवं संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसके साथ ही आवेदक एम.पी.ऑनलाईन जो कि मध्यप्रदेश सरकार का स्टेट पोर्टल है, उस पर मतदाता सूची में नाम लिखवाने के लिये फार्म नं.-06, परिचय पत्र में सुधार फार्म नं.-08, नाम हटाने के लिये फार्म नं.-07, अप्रवासी भारतीय के लिये फार्म नं.-06क एवं डुप्लीकेट कार्ड के लिये फार्म नं.-02 भर सकते है। एम.पी.ऑनलाईन शुल्क रू. 15 प्रति फार्म ऑनलाईन प्रविष्टि तथा दस्तावेज स्केनिंग कर अपलोड करने के लिये देय होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के.जैन द्वारा जिले के सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि सी.ई.ओ. मध्यप्रदेश की बेवसाइड पर वर्ष 2013 की मतदाता सूची दी है उसे देखकर अपना नाम मतदाता सूची में है या नहीं, देख सकते है। मतदाता सूची में नाम से सर्च कर सकते है, साथ ही वोटर कार्ड का नंबर डालकर सर्च किया जा सकता है।
Social Plugin