खेत की रखवाली कर रही महिला के साथ लूटपाट

शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र में ग्राम पिपरघार में कल शाम एक अज्ञात लुटेरे ने खेत की रखवाली कर रही एक महिला को अपना शिकार बना लिया और उसके कान के बाले लूटकर भाग गया। पीडि़त महिला ने थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात लुटेरे के खिलाफ भादवि की धारा 392 सहित 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इमरतीबाई पत्नि मुरारी धाकड़ उम्र 51 वर्ष कल अपने गांव पिपरघार में स्थित खेत पर बैठकर आम के पेड़ों की सुरक्षा कर रही थी। तभी करीब शाम 7 बजे एक अज्ञात युवक उसके खेत में घुस आया और उसने कानों में पहने सोने के बालों पर झपट्टा मार दिया और कान काटते हुए दोनों बाले लेकर वहां से भाग निकला। इसके बाद महिला ने अपने परिवारजनों को घटना के बारे में जानकारी दी और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।



Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!