घर में घुसे चोर को परिजनों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

शिवपुरी। तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम मकरारा में बीती रात्रि चोरी की नियत से घर में घुसे एक युवक को गृहस्वामी ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरूद्घ धारा 457 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि सतीश पुत्र रमेश धाकड़ निवासी मकरारा अपने परिवार के सहित घर में सो रहे थे। तभी रात्रि करीब 12:30 बजे गांव का एक युवक भूषण उर्फ ब्रजभूषण पुत्र रघुवीर शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी मकरारा चोरी की नियत से घर में घुस गया। तभी घर में खटपट की आवाज सुनकर सतीश की आंख खुल गई और उसने घर में घुसे युवक भूषण को पकड़कर धुन दिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!