देवता पूजने जा रहे आदिवासियों का ट्रेक्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर से माड़ा गणेशखेड़ा देवता पूजन के लिए जा रहे आदिवासियों का ट्रेक्टर टेक न चढ़ पाने के कारण पीछे खिसक गया। जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार 50 आदिवासी दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गए। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हीरापुर के रहने वाले संतोष पुत्र लच्छूराम आदिवासी, रामकिशन पुत्र दयालु आदिवासी कल शाम टे्रक्टर-ट्रॉली में समाज के 50 लोगों को लेकर माड़ा गणेशखेड़ा में देवता पूजन के लिए जा रहे थे। तभी गांव से पांच किमी आगे एक टेक पर टे्रक्टर-ट्रॉली नहीं चढ़ पाई और ढ़लान होने के कारण वह पीछे की ओर खिसकने लगा। ड्रायवर ने ब्रेक लगाया तो ब्रेक नहीं लगा और टे्रक्टर ट्रॉली पीछे खिसकते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिससे ट्रॉली के बाहर पैर लटकाकर बैठे दोनों युवक संतोष और रामकिशन टे्रक्टर की चपेट में आ गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। लेकिन गनीमत यह रही कि ट्रॉली में सवार 50 लोग इस दुर्घटना में हताहत नहीं हुए और बड़ा हादसा होते-होते टल गया।