इस नवजात शिशु का हत्यारा कौन!

शिवपुरी। एक मॉं अपने कलेजे के टुकड़े को कैसे खुद से अलग कर सकती है यह बोच सोचना तो दूर बल्कि सुनने तक से ना केवल महिला बल्कि पुरूष भी अचंभित पड़ जाता है लेकिन शिवपुरी में आज एक नवजात शिशु का शव मिलने से उस कलियुगी मॉं के बारे में लोग सोचने को विवश हो गए कि आखिर इस नवजात का हत्यारा कौन है?
प्रात: शहीद तात्याटोपे पार्क में मिले इस नवजात के शव की खबर से आमजन में भी चर्चा का माहौल बना रहा और घटना की निंदा लोगों ने की। पुलिसने मामला विवेचना में ले लिया है। इस नवजात के मिलने के बाद अभी तक यह जानकारी नहीं लग सकी है कि उस नवजात शिशु को किसी कुंवारी मां ने फेंका है या इसका कोई और कारण है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पीएम के लिए पहुंचा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह कोतवाली टीआई विनायक शुक्ला को मोबाइल पर सूचना मिली कि राजेश्वरी रोड पर स्थित शहीद तात्या टोपे पार्क में एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई अपने दलबल सहित वहां पहुंच गए और नवजात के शव को कब्जे में ले लिया। 

टीआई ने आशंका जताई है कि किसी कुंवारी मां ने अपना पाप छिपाने के लिए उक्त नवजात शिशु को फेंक दिया हो और उसे कुत्ते या कोई अन्य जानवर उठाकर पार्क में ले आया हो, क्योंकि नवजात के शव का पैर कटा हुआ था। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसे कोई जानवर उठाकर लाया हो। फि लहाल तरह-तरह की चर्चाओं से बाजार सरगर्म है और लोग अपने-अपने मुताबिक कई घटनाओं को जोड़कर इसे कलियुगी मॉं के द्वारा हत्या करना बता रहे है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में ले लिया है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!