निर्वाचन आयोग ने शिवपुरी जिले में बनाए 1200 मतदान केन्द्र

शिवपुरी। मतदाताओं में की वृद्घि एवं दूरी एवं जनता की सुविधा को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा क्षेत्रीय सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रस्ताव पर उनके संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी, कोलारस, पिछोर में 86 मतदान  केन्द्रों की वृद्घि कर नवीन 711 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
जिसमें शिवपुरी विधानसभा में 223, पिछोर विधानसभा में 241, तथा कोलारस विधानसभा में 247 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि नवीन मतदान केन्द्रों के बनने से क्षेत्र में मतदाताओं को मत देने में काफी सुविधा होगी। 

कोलारस में जहां पहले 216 मतदान केन्द्र थे, वहां अब 247 मतदान केन्द्र हो गए हैं तथा 10 मतदान केन्द्रों के गांव जनता की मांग पर परिवर्तन भी किए गए हैं। इस तरह नवीन मतदान केन्दों से काफी विसंगतियां दूर हुईं हैं। पूर्व में नेतवास, रिनहाय, बहंगवां आदि ऐसे गांव थे जो मतदान केन्द्र सूची में दर्ज भी नहीं थे, वह दर्ज हो गए हैं। 

वहीं पूरनखेड़ी, नैनागिर, सालोन, झूलना, नहगवां, रिन्हाय, छापी, ब्रम्हथाना, खिरिया तथा कोलारस एवं बदरवास नगर पंचायत क्षेत्र में नवीन मतदान केन्द्र बनाए गए हैं तथा 1500 से अधिक के बड़े गांवों में दो-दो मतदान केन्द्र बनाए गए। इनके बनने से जनता को मतदान करने में काफी सुविधा मिलेगी।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!