हत्याकाण्ड की लपटें पहुंची बैराढ़, भड़की हिंसा, तहसील और थाने में आगजनी

शिवपुरी-शिवपुरी के अपहृत उत्सव गोयल हत्याकाण्ड की खबर से ना केवल शिवपुरी बल्कि अंचल के बैराढ़ व नरवर क्षेत्र में भी इसकी लपटें पहुंच गई है। अपहृत छात्र की हत्या के विरोध में बैराड़ में भी आज हिंसा भड़क उठी। उत्तेजित भीड़ ने तहसील और थाने पहुंचकर उत्पात मचाया।

वहां रखे फर्नीचर को आग लगा दी और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। तहसील में भीड़ ने तालाबंदी भी कर दी। बैराड़ में बसों पर भी आक्रोशित भीड़ ने पथराव किया। घटना के विरोध में बैराड़ के बाजार बंद रहे। वहीं नरवर में भी हालात बिगड़े नजर आए यहां नरवर व मगरौनी क्षेत्र का बाजार पूरी तरह से बंद रहा। 

वहीं जब मृत उत्सव की लाश नरवर आई तो यहां भी हजारों की भीड़ पुलिस के बीच पहुंची और पीएम तक यहां मौजूद रही। इसके चलते पूरे नगर में बाजार बंद रहा तो वहीं लोग भी घर से बाहर नहीं निकले। नरवर क्षेत्र में भी पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात थी और हर हालात से निबटने के लिए अपने सुरक्षा प्रबंधों के साथ मौजूद थी। मौके पर पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह सहित अन्य पुलिस अफसर भी मौजूद थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!