भाजपा नेता कुटा, धारा 144 लागू, शहर की हालत बेकाबू

शिवपुरी-शहर में 2 मार्च से अपहृत उत्सव गोयल की मौत के बाद शहर में बिगड़ते हालात बेकाबू होते जा रहे है। यहां घटना में एक नया मोड़ उस समय आ गया जब पीडि़त व उपद्रवियों को यह खबर लगी कि मृत उत्सव के शव को सीधा शमशान ले जाया जा रहा है जिसकी खबर लगते ही आमजन की भावनाऐं और भड़क गई।

ऐसे में एक भाजपा नेता आशुतोष शर्मा इस बीच माधव चौक पर सैकड़ों की संख्या में लोगों को लेकर पहुंचे और इसका नेतृत्व कर रहे इन नेताजी को पुलिस के कोप का भाजन बनना पड़ा। यहां गुस्से से आग बबूला पुलिस ने इस बीच भाजपा का युवा नेता आशुतोष शर्मा को सरेआम कूट डाला। 


अपने बचने के लिए इस नेता ने इधर उधर भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस की इस कुटाई में नेताजी को अच्छी खासी चोटें आई। लाठीचार्ज व अश्रु गैस भी छोड़ी तब कहीं जाकर भीड़ को काबू में पाया जा सका। इस बीच जिला प्रशासन ने हालातों पर काबू पाने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई।




Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!