...ये देखो रूकी नाबालिग की शादी

शिवपुरी/करैरा-आखिरकार देर सबेर महिला बाल विकास विभाग को एक नाबालिग लड़की की शादी होने की जानकारी लगी और तुरंत अमला ग्राम में पहुंचा और इस शादी को रूकवा दी। बताया जाता है कि लड़की को तेल चढ़ चुका था और आज उसकी शादी होने वाली थी लेकिन किसी ने संबंधित विभाग को सूचना दी जिस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस शादी को रूकवा दिया। 

ग्राम झण्डा में एक बाल्मीक समाज की 15-16 वर्षीय नाबालिग लडकी की आज शादी हो रही थी। तभी अनुविभागीय अधिकारी ए.के. चान्दिल ने निर्देश पर परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग एस. शेखरन ने महिला पर्यवेक्षक व स्थानीय करैरा थाना पुलिस बल को लेकर लड़की व पिता को समझाइस दी व लडकी व उसके पिता ने लिखित में आश्वासन दिया कि उम्र का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही शादी करेगें। लडकी तेल चढ़ी के चढ़ी रह गई। इस महिला वाल विकास विभाग की कार्यवाही से एक नावालिग लडकी की शादी होने से वच सकी।