महंगा पड़ा ससुरालजाना दामाद को, साले व ससुर ने लात-घूसों से पीटा

शिवपुरी- बीती गुरूवार की शाम वेलेंटाईन डे से पहले अपनी पत्नि से मिलने गए पति को उसके ही ससुर और तीन सालों ने मिलकर उसकी निर्ममतापूर्वक मारपीट कर दी और नशीली चीज पिलाने के भी आरोप पीडित युवक ने लगाए हैं। उक्त युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना को पुलिस ने संज्ञान में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि पुत्र अशोक पाराशर उम्र 32 वर्ष निवासी सावरकर कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई है कि कल शाम वह लुहारपुरा में स्थित अपनी ससुराल में पत्नी से मिलने के लिए गया हुआ था और वे दोनों शाम के समय छत पर बैठकर बात कर रहे थे तभी उसके ससुर बनवारीलाल और साले तोतू, छोटू और उपेन्द्र वहां आ गए और उन्होंने बगैर कोई बात किए अशोक पर हमला बोल दिया और बाद में उसके मुंह में कोई नशीली चीज उडेल दी जिससे उसकी हालत बिगडऩे लगी। बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!