आशा कार्यकर्ता एवं संविदा कर्मियों ने शहर में निकाली रैली

शिवपुरी। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर भारतीय मजदूर संघ एवं सभी कर्मचारी संगठन के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत् समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी एवं आशा कार्यकर्ता अपनी पूर्व घोशित अनिश्चितकालीन हड़ताल पर का प्रारम्भ माता कैला मॉ मंदिर तत्याटोपे समाधि स्थल के पास एकत्रित हुये, वहॉ सभी एकत्रित कर्मचारियों ने शपथ ली कि जब तक हमारी मॉगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हडताल से नहीं हटेगे तद्उपरांत रैली के रूप में गुरूद्वारे से माधव चौक होते हुये धरना स्थल पर पहॅुचे ।

इस बीच संघ द्वारा हनुमान चौराहे पर श्री हनुमान जी महाराज के नाम माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं म.प्र.शासन को सद्वबुद्वि हेतु ज्ञापन दिया। हड़ताल में जिले एवं समस्त विकासखण्ड से 1400-1500 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी व आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । हड़ताल के दौरान कॉलसेंटर, के.एम.सी.वार्ड, सरदार बल्लभ भाई पटेल नि:शुल्क औषधि वितरण केन्द्र, जननी एक्सप्रेस, डिलेवरी सेंटर कही कहीं तो शत्तप्रतिशत बंदर रहे। ए.एन.एम. हडताल पर जाने से एम.सी.एच.लेवल सेंटर बंद रहे व प्रसूताओं को चैक वितरण किसी भी विकासखण्ड में नहीं हुये और न ही कोई पैथोलोजी जॉच हुई व आर.एन.टी.सी.पी. का पूर्ण स्टॉफ संविदा पर होने के कारण डॉटस् का भी कोई कार्य नहीं हुआ।


नावालिक लड़की हुई गायब


शिवपुरी। थाना पिछोर अंतर्गत ग्राम गणेशखेड़ा निवासी हाल निवासी तहसील मोहल्ला पिछोर ओमप्रकाश जाटव की 17 वर्षीय पुत्री गायब हो गई है । जानकारी अनुसार रिंकी (परिवर्तित नाम)पुत्री ओमप्रकाश जाटव विगत दिवस बुधवार को सांय 4 बजे घर पर ट्यूशन पढऩे की बोल कर गई थी और लौटकर जब बापस नहीं आई तो फरियादी पिता ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर खाना-तलासी जारी कर दी।