अधूरी पदोन्नति पर जताया रोष

शिवपुरी- मध्यप्रदेश के सहायक शिक्षकों से शासन के सौतेले ब्यवहार को लेकर पिछोर के कुछ सहायक शिक्षकों ने रोश ब्यक्त करते हुये बताया कि शासन द्वारा नाम मात्र तक पदोन्नति की जाकर इतिश्री की गई है। पद खाली पडे हैं लेकिन शासन द्वारा इन पदों को भरने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से नहीं की जा रही है।

क्या पता बिभाग एवं शासन स्तर की क्या सोच है। जो ना तो छात्र का हित सोच रहे हैं और ना ही कर्मचारियों का। एक ओर माध्यमिक शालाओं में प्रधानाध्यापक के पद खाली पडे हैं जिनसे छात्राओं की पढाई व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है वहीं दूसरी ओर शासन द्वारा सहायक शिक्षकों को माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक के समान वेतन तथा भत्ते दिये जा रहे हैं और उनसे काम के नाम पर प्राथमिक शाला स्तर का कार्य कराया जा रहा है। 

इन दौनों पहलुओं केा देखकर समझ नहीं आता कि आखिर सहायक शिक्षक की समग्र रूप से पदोन्नति क्यों नहीं की जा रही है। रूष्ट शिक्षकों ने शासन से मांग की कि सभी तरफ देखकर पदोन्नति को लेकर बिचार करें।