आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की अनन्तिम सूची प्रकाशित

शिवपुरी- एकीकृत बाल विकास परियोजना शिवपुरी अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्तपदों पर चयनित उम्मीदवारों की अनन्तिम सूची प्रकाशित कर दी गई है। उक्त सूची पर आपत्तियां 31 जनवरी 2013 तक आंमत्रित की गई है।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद पर ग्राम बिलूखों में श्रीमति सुमन कोठारी, सहायिका के पद पर श्रीमति पपीता गुर्जर, ग्राम सिखरावदी में श्रीमति प्रीति यादव तथा ग्राम बूढ़ी बरोद में श्रीमति सरोज सिकरवार का अनन्तिम चयन किया गया है। 

इसी प्रकार ग्राम बिलूखों में उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु श्रीमति मायला गुर्जर का चयन किया गया है तथा ग्राम मढ़ेवा में पात्र हितग्राही ना मिलने के कारण पद रिक्त रखा गया है। उक्त चयनित उम्मदीवारों की अनन्तिम सूची के विरूद्ध आवेदकों से आपत्तियां 23 जनवरी तक प्राप्त की जा सकेगी।  
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!