झलाझल सरकार में धूमधाम से मनी मकर संक्रांति

शिवपुरी-शहर से लगभग 40 किमी दूर एबी रोड पर ग्राम धौलागढ़ में सिथत ऐतिहासिक मंदिर झलाझल सरकार में श्री श्री 108 श्री शंतिपुरी महाराज द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां भगवान शंकर के दरबार को बड़े ही आकर्षक स्वरूप में सजाया गया और भजन-कीर्तन करते हुए भक्तगणों ने उत्सव मनाया साथ ही विशाल भण्डारा भी आयोजित किया गया।


झलाझल सरकार मंदिर पर लगातार श्रीराम चरितमानस का पाठ पं.जयप्र्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में अनिश्चितकालीन तक चल रही है। मंदिर के प्रमुख श्री श्री 108 श्री शांतिपुरी महाराज ने इस स्थन को बहुत ही पवित्र कर दिा है और यहां पर साल भर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है और यही कारण है कि उपरोक्त मंदिर झलाझला सरकार का नाम विख्यात है। प्रत्येक दिन यहां पर भण्डारा अनवरत रूप से चलता है जिसमें दूर दराज से भक्तगण, संत, साधु समाज आकर शामिल होते है।