शिवपुरी में हादसों का शनिवार

शिवपुरी- शहर के अलग-अलग तीन स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से एक गंभीर रूप से हुए घायल को ग्वालियर रैफर कर दिया। दुर्घटनाओं के कारण अलग-अलग बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इन सभी दुर्घटनाओं के मामले को अपने संज्ञान में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना कल रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे 18 बटालियन से मनोज कुमार कुशवाह पुत्र सूर्यपाल उम्र 38 वर्ष अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर शिवपुरी आ रहा था। तभी कत्था मिल के पास उसकी मोटरसाईकिल फिसल गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जब अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक बताते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया। वहीं दूसरी घटना बड़ौदी क्षेत्र में घटित हुई जिसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। 

वे सभी अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर शाम करीब सात बजे कोलारस से शिवपुरी आ रहे थे। तभी बड़ौदी पर उनके आगे चल रहे टे्रक्टर ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे मोटरसाईकिल चला रहा सैय्यद पुत्र जाहिद हुसैन निवासी कल्लन शॉप फेक्ट्री के पास ने अपना संतुलन खो दिया और और वह टे्रक्टर में जा घुसा। जिससे मोटरसाईकिल पर सवार सैय्यद सहित हबीब बिल्ला कुर्रेशी पुत्र ऐहसान अली कुर्रेशी व बबली पत्नि नवाब खान उम्र 55 वर्ष निवासी कल्लन शॉप फेक्ट्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

तीसरी घटना पोहरी बाईपास पर घटित हुई जिसमें रामकुमार पुत्र ओमकारलाल गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी कृष्णुपरम घायल हो गए। वह अपनी स्कूटी से गुना जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। स्कूटी उनका परिचित प्रमोद चला रहा था। जैसे ही वह नवाब साहब रोड होते हुए पोहरी बाईपास पर पहुंचे तभी सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एचआर 38,9895 ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठे रामकुमार घायल हो गए और स्कूटी चला रहे प्रमोद को मामूल चोट लगी। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को पकड़ लिया गया और उसे पुलिस को सौंप दिया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!