चचेरों भाईयों में विवाद, टपरिया बनाने को लेकर किया जानलेवा हमला

शिवपुरी-जिले के बामौरकला थाना क्षेत्र में कल शाम 8 आरोपियों ने मिलकर एक ही परिवार के 6 सदस्यों पर लाठियों और सब्बलों से हमला बोल दिया। हमला बोलने का कारण खेत पर टपरिया बनाना बताया जा रहा है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर बलवा सहित धारा 323, 294, 506 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर ली है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सेंकरा में फरियादी लक्ष्मण पुत्र मेहरबान सिंह यादव का खेत है और उसके पास में ही उसके चचेरे भाई रामसहाय यादव का भी खेत स्थित है। कल शाम साढ़े 6 बजे रामसहाय ने लक्ष्मण के खेत की कुछ जमीन पर टपरिया बनाना शुरू कर दिया।

जब लक्ष्मण को यह जानकारी लगी तो उसने टपरिया बनाने का विरोध किया, लेकिन रामसहाय ने उसकी एक न सुनी। बाद में यह विवाद गहराता चला गया और रामसहाय ने अपने भाई रमेश और साकूलाल सहित भगवत, बीरपाल  , जयपाल, कृष्णपाल और त्रिलोक को वहां बुला लिया और उन्होंने मिलकर सब्बलों और लाठियों से लक्ष्मण यादव सहित उसके परिवारजन कप्तान सिंह, देवेन्द्र सिंह, ऊषा, प्रीति और कमला पर हमला बोल दिया। 

जिससे यह सभी घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले।  पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!