अन्नकूट खाकर लौट रही महिला से बदमाशों ने मंगलसूत्र छीना

शिवपुरी/ जिले के पिछोर क्षेत्र में कल शाम कस्बे में आयोजित एक अन्नकूट समारोह से प्रसाद ग्रहण कर लौट रही महिला के गले से दो अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने दो तौला बजनी मंगलसूत्र छीन लिया और वहां से भाग निकले।

महिला उन बदमाशों को पकडऩे के लिए चिल्लाती रही, लेकिन बदमाश गलियों में घुसते हुए चकमा देकर आंखों से ओझल हो गए। इसके बाद पीडि़त महिला ने पिछोर थाने में अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछार कस्बे में गहोई समाज द्वारा आयोजित किए गए अन्नकूट समारोह में शामिल होने के लिए अंजना पत्नि विनोद कुमार लहारिया निवासी नगरिया कॉलोनी गई हुई थी। वहां से प्रसाद ग्रहण कर जब श्रीमती अंजना अपने पड़ौसियों के साथ लौट रही थी तभी स्टेट बैंक के पास बाईक पर सवार होकर दो अज्ञात युवक आए और अंजना के गले में पहना हुआ दो तौला सोने का मंगलसूत्र छीन लिया और वहां से भाग निकले।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!