महाराष्ट्र समाज में दत्तात्रेय भगवान जंयती आज

शिवपुरी- महाराष्ट्र समाज गणेश मंदिर पर आज गुरूवार 27 दिसबंर को दत्त भगवान की जंयती का आयोजन शाम को 7 बजे आयोजित किया है। महाराष्ट्र समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर डीएस धुवेकर ने कहा कि गुरूवार को शाम को दत्तात्रेय भगवान की जंयती पर वरिष्ठजनों द्वारा उनके जीवनवृत पर प्रकाश डालकर सामूहिक आरती की जाएगी। पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

समाज के पूर्व अध्यक्ष एनव्ही मुले, अविनाश जावड़ेकर, एसएन सिनखेड़कर, यूजे इंगले, विनय राहुरीकर, जंयत बक्षी, शोभा चितले, विकास तीसगांवकर, महेश कतरनी, विलास चांदोरकर, हेमंत फडऩीस, शिरीष बेलसरे, नितिन मंदसौरवाले, एचएन नेवासकर एडवोकेट, लक्षमण मरकले, संतोष दर्शर्नी आदि ने सभी समाज के पुरूष, महिलाओं से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!