12 वर्षों से फरार वारंटी दबोचा

शिवपुरी-जिले की सिरसौद के लिए बस दुर्घटना में शामिल रहने वाले एक बस ड्रायवर आरोपी बीते 12 वर्षेां से फरारी काट रहा था। बुधवार को पुलिस को मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली कि फरार अपराधी लक्ष्मीनारायण पुत्र नारायणदास शिवहरे निवासी कमलागंज जो कि पूर्व में रोडवेज में बस ड्रायवरी करता था वह पुन: प्रायवेट गाड़ी पर ड्रायवरी कर रहा है।

जिस पर पुलिस अधीक्ष्क आर.पी. सिंह के मार्गदर्शन में सिरसौद थाना प्रभारी दिलीप नागर, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पाण्डे, सतीश मिश्रा, आरक्षक सुनील जादौन ने टीम बनाकर इस आरोपी को पोहरी बस स्टैण्ड से उस समय पकड़ लिया जब वह एक बस को लेकर अन्यत्र स्थान की ओर जाने वाला था तभी पुलिस ने 12 वर्षेां से फरार लक्ष्मीनारायण को दबोच लिया। इसकी तलाश पुलिस को सन् 2000 से थी जब यह आरोपी एक बस दुर्घटना में अपराधी शामिल था।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!