बीड़ी नं.72 परिवार द्वारा मनाया जा रहा सेवामाह

शिवपुरी-बीड़ी उद्योग जगत के शिखर पुरूष बीड़ी नं.72 परिवार के संस्थापक स्व.रमेशचन्द्र अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी स्व.श्रीमती सुशीला देवी के पुण्य स्मरण को उनके पुत्र वरिष्ठ समाजसेवी एवं बीड़ी नं.72 परिवार के संचालक त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल उर्फ बल्लू भैया द्वारा सेवा माह के रूप में मनाया जा रहा है।

इस सेवा भाव की शुरूआत संस्थापक स्व.रमेशचन्द्र अग्रवाल के 13वें पुण्य स्मरण से शुरूआत हुई जो आगामी 31 जनवरी को समाप्त होगी। इस दौरान आगामी 26 दिसम्बर को भी स्व.श्रीमती सुशीला देवी के पुण्य स्मरण पर गरीबों व नि:सहायों की सेवा के साथ अन्नकूट का आयोजन नगरवासियों के लिए किया जाएगा। उक्त सभी आयोजन ग्वालियर सांसद यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से आयोजित किए जा रहे हैं।

बीड़ी नं.72 परिवार द्वारा मनाए जा रहे सेवामाह में संस्थापक स्व.रमेशचन्द्र अग्रवाल के 13वें पुण्य स्मरण पर 25 नवम्बर को प्रथम चरण में जहां जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए गए तो वहीं अगले दिन द्वितीय चरण में 26 नवम्बर को स्थानीय गुना-झांसी वायपास मार्ग पर स्थित प्रतिष्ठान शक्कर मील पर स्व.रमेशचंद्र अग्रवाल के पुण्य स्मरण पर विशाल अन्नकूट का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। 

सेवा माह के तृतीय चरण में गत 2 दिसम्बर को ग्वालियर में व चतुर्थ चरण में 5 दिसम्बर को नेपाल देश के वीरगंज में व पांचवें चरण में 13 दिसंबर को पुन: शिवपुरी जिले के ग्राम ईटमा में भी अन्नकूट आयोजित किया गया। ग्वालियर सांसद यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से आयोजित होने वाले सेवा माह के छठवें चरण में रविवार को बड़ा गांव में बीड़ी नं.72 परिवार के मुखिया त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल (बल्लू भैया) द्वारा पुन: अन्नकूट का आयोजन किया जा रहा है। 

इसके बाद सातवें चरण में 19 दिसम्बर को मोरई वाले हनुमान जी मंदिर पर, आठवें चरण में 22 दिसम्बर को जिले के कोलारस क्षेत्र में, नवें चरण में 26 दिसम्बर को बीड़ी नं. 72 परिवार के संस्थापक स्व.रमेशचन्द्र अग्रवाल की धर्मपत्नी स्व.श्रीमती सुशीला देवी के द्वितीय पुण्य स्मरण के अवसर पर निज-निवास तारकेश्वरी कॉलोनी पर अन्नकूट आयोजित होगा। अंत में दसवें चरण में 31 दिसम्बर को करौंदी क्षेत्र में अन्नकूट व वस्त्र वितरण कार्यक्रम भी होगा। बीड़ी नं.72 परिवार ने जिले भर के समस्त नागरिकों से सपरिवार इन विशाल अन्नकूटों में पहुंचकर प्रसादी लाभ लेने का आग्रह किया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!