सहकारिता चुनाव की प्रथम चरण 27 दिसम्बर से प्रारंभ होगा

शिवपुरी- सहकारिता निर्वाचन प्रक्रिया के प्रथम चरण 27 दिसम्बर से प्रारंभ होगा। प्रथम चरण में 29 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संख्या के लिए निर्वाचन संपन्न होगा।   

उपायुक्त सहकारिता एस.के.सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण को प्रथम चरण में प्राथमिक साख सहकारी संस्था मर्या0 पिछोर में भोंती, खोड़, मनपुरा, करारखेड़ा, गरेठा, कमालपुर, मल्हावनी, दवियाकलां, चिन्नोदी, खनियाधाना, पीपलखेड़ा, गूडर, वामौरकलां, झालोनी, मुहारी, सिनावलखुर्द, रन्नौद, खरेह, महुआ, अकाझिरी, पिपरौदाउवारी, पड़ोरा, मुहासा, खतौरा, कुटवारा, मढ़वासा, पीरोठ, इन्दार।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण की सहकारी समितियों के लिए 27 दिसम्बर से नियोजन प्राप्त करेगें, 28 दिसम्बर से नियोजन पत्रों की जांच, 29 दिसम्बर से नियोजन पत्रों की वापसी एवं अंतिम वैध नियोजन पत्रों की सूची का प्रकाशन, 29 प्रतीक चिन्हों का आवंटन तथा निर्वाचन लडऩे वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन, 2 जनवरी 2013 से पोलिंक दल को पोलिंग हेतु पहुंचना,  3 जनवरी से आमसभा एवं मतगणना, 4 जनवरी से रिक्त स्थानों का सहयोजन, 5 जनवरी से रिक्त स्थानों का नामांकन, 5 जनवरी से अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/प्रतिनिधियों एवं अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन (संचालक मंडल की प्रथम बैठक) हेतु सूचना जारी करना, 10 जनवरी से अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/प्रतिनिधियों एवं अन्य पदाधिकारियों की प्रथम बैठक आयोजित की जावेगी।