मां राजेश्वरी समिति का उदर एवं लिबर रोग शिविर 30 को

शिवपुरी-सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं समाजसेवी संस्था मां राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति द्वारा निशुल्क उदर, लिबर एवं पित्तरोग चिकित्सा शिविर का आयोजन 30 दिसम्बर को किया जा रहा है। इस शिविर में जानेमाने चिकित्सक मरीजों का परीक्षण कर उनका उपचार करेंगे।

समिति के अध्यक्ष अमन गोयल एवं सचिव गोविंद सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि मां राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले शिविरों की श्रृखंला में 34 वें शिविर के रूप में निशुल्क उदर, लिबर एवं पित्त रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन 30 दिसम्बर को स्थानीय नगरपालिका परिसर भवन में किया जा रहा है।

शिविर में रोगियों की चिकित्सा हेतु बुन्देलखण्ड अंचल के ख्यातिनाम चिकित्सक एवं शरद गेस्ट्रो एण्ड लिबर क्लीनिक झांसी के गेस्ट्रो इन्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. शरद चंद्रा आ रहे हैं। शिविर में रोगियों का परीक्षण सुबह 10 से 2 बजे तक डॉ. शरद चंद्रा द्वारा किया जाएगा। रोगियों का पंजीयन शिविर स्थल पर ही 30 दिसम्बर को सुबह 9:30 से 12 बजे तक किया जाएगा। शिविर में पेट का अल्सर, पेट की नली में पथरी, हेप्पेटाईटिस बी एवं सी, पीलिया, जिगर, पेनक्रियाज, खून की उल्टी होना, खाने की नली में रूकावट, मलद्वार से खून, पस, आंव का रिसाव आदि रोगियों की जांच एवं डॉ. चंद्रा करेंगे। 

समिति के संरक्षण सांवलदास गुप्ता, रामशरण अग्रवाल, डॉ. मैथलीशरण मिश्रा, कृष्णदेव गुप्ता, मुन्नाबाबू गोयल, आलोक गोयल, रमन अग्रवाल, धर्मेन्द्र जैन, रामसेवक सिंघल, हरिओम गर्ग, धनीराम सेन, लक्ष्मण वर्मा, सुशील कुमार गोयल, विनोद अग्रवाल, रिसव अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, कपिज सहगल, गोपालदास बंसल, दिलीप जैन, देवेन्द्र मित्तल, विष्णु खण्डेलवाल, राजकुमार गोयल, गोपालदास अग्रवाल, विष्णु सिंघल, गणेश बंसल, राजकुमार बिंदल आदि ने रोगियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाएं।