जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल

शिवपुरी-देहात थाना अंतर्गत आने वाले बड़े मझेरा ग्राम में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष हथियारों से लैस होकर आया और दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस तरह दोनों पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। देहात थाना पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए मामला विवेचना में ले लिया है। 

जानकारी के अनुसार बड़े मझेरा में गुर्जर समुदाय के दो पक्षों में जमीनी विवाद चला रहा था जहां ग्राम बड़े मझेरा में पपली नामक मुस्लिम युवक द्वारा ग्राम के एक आदिवासी की जमीन पर जबरन खेती की जा रही थी इस आदिवासी के पक्ष में पप्पू गुर्जर व उसके परिजनों ने गत दिवस पपली की बाईक व बंदूक छीन ली। जिस पर पपली के पक्ष के लोग जिसमें उधम गुर्जर, उम्मेद सिंह पुत्र कमल सिंह उम्र 42 वर्ष, बृज पुत्र ऊधम सिंह उम्र 22 वर्ष, अर्जुन लाल पुत्र ऊधम सिंह गुर्जर उम्र 22 वर्ष, मलखान सिंह उम्र 25 वर्ष को लगी तो वह सभी पप्पू गुर्जर के परिवार वालों से विवाद करने लगे, जैसे-तैसे मामला गुरूवार की रात्रि को निपट गया और पपली के पक्ष के लोग उसकी बाईक व बंदूक लेकर वापिस भी आ गये, लेकिन अगले ही दिन शुक्रवार की सुबह पपली का पक्ष लेने वाले उधम, उम्मेद,कमल,बृज,अर्जुन,मलखान सभी हथियारों से लैस होकर पप्पू गुर्जर के घर पहुंचे और बंदूक, लाठियों व फरसे से हमला बोल दिया जिस पर पप्पू गुर्जर व उसके परिजन जिसमें इंदरसिंह, वकीला,अवतार सिंह ने इस हमले में बीच-बचाव किया। इस तरह विवाद बढ़ा और खून खराबा हो गया जिसमें दोनों ही पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जमीनी विवाद की यह जानकारी लगते ही पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में ले लिया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!