जिला चिकित्सालय में स्टाफ की कमी को लेकर शहर कांग्रेस ने जताया विरोध

शिवपुरी- जिला अस्पताल में आये दिन होने वाली असमायिक मौतें और जिला अस्पताल में स्टाफ की कमी से परेशान अस्पताल प्रबंधन एवं जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि जिला चिकित्सालय में अपने कार्यक्रम के पहले वह जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं की जानकारी लें और उन्हें दूर करने का प्रयास करें, तो ज्यादा अच्छा होगा, क्योंकि आये दिन जिला चिकित्सालय में निसहाय मरीजों की मौतों से पूरा शिवपुरी जिला परेशान है। 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव के निर्देश पर शहर कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेजे फैक्स में बताया गया है कि शिवपुरी के लिये नये अस्पताल बनाने के लिये श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा केन्द्र से लगभग 20 करोड़ की राशि स्वीकृत कराने के बाद भी आखिर म.प. सरकार नये अस्पताल का निर्माण क्यों शुरू नहीं कर पा रही है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जैन ''आमोलÓÓ ने कहा है कि शिवपुरी जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में 3 जनरल सर्जन, 3 अस्थी रोग विशेषज्ञ, 2 एनिस्थीसिया विशेषज्ञ, 8 इमरजेंसी डॉक्टर, 40 स्टाफ नर्स, पैथोलॉजिस्ट, रेडियो लॉजिस्ट, वार्डवाय सहित अनेकों पद खाली हैं। 

आखिर कार प्रदेश सरकार इन रिक्त पदों पर भर्ती क्यों नहीं कर रही है, जबकि केन्द्र सरकार द्वारा एक वर्ष का वेतन भी ऐडवांस में प्रदेश सरकार को दिया जा चुका है। जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड की दयनीय हालत बदतर है। जब किसी मरीज को हृदय रोग से संबंधित परेशानी होती है और वह अस्पताल में आता है, तो हृदय रोग विशेषज्ञ के ड्यूटी पर न होने के कारण वह असमायिक ही अपनी जान गवां देता है। जिसके बाद मरीज के परीजनों द्वारा अपना नियंत्रण खोना, एक आम बात है, जिसका की खामियाजा सभी को उठाना पड़ता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस ने जिला अस्पताल के सुचारू संचालन के लिये आवश्यक कदम उठाये जाने हेतु प्रशासन से कहा है।

सरस्वती विद्यापीठ में विद्याभारती की ओर खोर प्रतियोगिता आयोजित 


शिवपुरी- सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी 7 से 9 नवम्बर तक खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसका उदघाटन सात नवम्बर को प्रात: 10:30 बजे पर होगी। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विद्या भारतीय के राष्ट्रीय मंत्री श्रीराम अरावकर रहेंगे। इसमें देश के 28 राज्यों से एवं विद्या भारती के अनुसार 9 क्षेत्रों से उत्तर क्षेत्र, पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र, उत्तर पूर्व क्षेत्र बिहार, पूर्व पूर्वोत्तर क्षेत्र दक्षिण दक्षिण मध्य क्षेत्र राजस्थान क्षेत्र एवं मध्य क्षेत्र के भैया एवं बहिन सहभागिता करेगें। मध्य क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी के द्वारा समस्त कार्र्यक्रम का आयोजन संपन्न किया जा रहा है। इस समारोह में कुल 750 भैया बहिन खो-खो प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। 

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरे दिन हुए कड़े .मुकाबले


शिवपुरी- राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन पोलोग्राण्ड पर नेट बॉल, फुटबॉल, शूटिंग बॉल के मुकाबले 14, 17,19 वर्षीय बालक बालिका के बीच खेले गए मैचों में 14 वर्षीय बालक फुटबॉल में आदिवासी विकास विरूद्ध भोपाल जिसमें आदिवासी विकास विजेता रहा। इन्दौर जबलपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें दोनों बराबर रहे। वहीं ग्वालियर उज्जैन संभाग के बीच मैच खेला गया। जिसमें दोनों बराबर रहे। वहीं सागर, रीवा संभाग के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सागर विजेता रहा। 14 वर्षीय फुटबॉल बालिका वर्ग में भोपाल जबलपुर के बीच मैच हुआ दोनों टीमें बराबर रहीं। वहीं आदिवासी विकास और रीवा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें आदिवासी विकास विजेता रहा। 

19 वर्षीय सूटिंग बॉल बालक वर्ग में उज्जैन और रीवा के मुकाबला हुआ जिसमें उज्जैन की टीम विजेता रही। वहीं इन्दौर भोपाल के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें भोपाल की टीम विजेेता रही। सागर, ग्वालियर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें ग्वालियर संभाग की टीम विजेता रही। बालिका शूटिंग बॉल में इन्दौर भोपाल के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें इन्दौर की टीम विजेता रही। वहीं उज्जैन और जबलपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें उज्जैन विजेता रही। नेट बॉल 14 वर्षीय बालक वर्ग की  प्रतियोगिता में इन्दौर भोपाल के बीच मुकाबला हुआ जिसमें भोपाल विजेता वहीं उज्जैन रीवा के बीच मैच हुआ जिसमें उज्जैन विजेता एवं सागर ग्वालियर के मुकाबले में ग्वालियर विजेता रही। 

बालिका वर्ग में भोपाल ग्वालियर के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें ग्वालियर विजेता रही। उज्जैन रीवा के बीच मुकाबले में उज्जैन विजेता रही। 17 वर्षीय नेट बॉल बालक वर्ग में उज्जैन जबलपुर के बीच खेला गया। जिसमें उज्जैन विजेता रही एवं भोपाल रीवा के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें भोपाल संभाग विजेता रहा। वहीं ग्वालियर इन्दौर के बीच मुकाबले में ग्वालियर विजेता रही। 17 वर्षीय बालिका वर्ग में भोपाल जबलपुर के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें जबलपुर विजेता रही। उज्जैन ग्वालियर के मुकाबले में उज्जैन विजेता रही। नेट बॉल 19 वर्षीय बालक वर्र्ग में इन्दौर रीवा के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें इन्दौर विजेता रही। सागर ग्वालियर संभाग के मुकाबले में ग्वालियर विजेता रही। वहीं भोपाल जबलपुर के मुकाबले में भोपाल विजेता रही। 19 वर्षीय बालिका वर्ग में जबलपुर इन्दौर के बीच खेला गया। जिसमें जबलपुर विजेता रही। वहीं रीवा और उज्जैन संभाग के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें उज्जैन संभाग विजेता रही। दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों से पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस देशलहरा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात मुकाबले आरंभ किए गए। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी एम.एस. तोमर व अन्य पीटीआई व खिलाड़ी उपस्थित थे।

विधायक ने किया धामौरा व रैयन मे वीज का वितरण


शिवपुरी-जिले के पोहरी के चयनित  धामौरा एवं रैयन ग्राम मे कृषि विभाग द्वारा 50प्रतिशत अनुदान के तहत 80कृषकों केा चना का वीज सहित राईजोवोयम व ट्राईकोड्रोमा की किट का वितरण मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद क्षेत्रिय विधायक प्रहलाद भारती द्वारा वितरण कियागया। इस अवसर पर विधायक भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कृषि केा लाभ का धंधा वनाने के लिये कई तरह की योजनाऐं लागूकीगई है। जिस का लाभ गॉव के किसानों को लेना चाहियें। जिस मे वलराम तालाव योजना, गहरी जुताई मैढवंधी योजना किसान अनुदान योजना के तहत अपने खेत पर स्वयं की डीपी रखना एवं किसान मित्र योजना के तहत कृषिपंपों पर 25प्रतिशत की राशि जमा कियाजना सहित किसानों के 0 प्रतिशन व्याज पर किसानों को ऋण उपलव्ध कराना सव्सीडी पर खाद उपलव्ध कराना एैसी कई किसानों को हितकारी येाजनाऐं चलाईजारही है। इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक प्रहलाद भारती सहित डॉ तुलाराम यादव कृषि विभाग के एसडीओ एसएस यादव आरईओ आर्य प्रहलाद वर्मा महेशधाकड पदम रावत सरपंच रैयन मुन्ना रावत सरपंच प्रदीप गुप्ता पप्पू सिठेले सहित अन्य कृषकगण मौजूद थे।

धोबी महासंघ की कार्यकारिणी घोषित


शिवपुरी-अखिल भारतीय धोबी महासंघ नई दिल्ली द्वारा नरवर में 4 नवम्बर रविवार को दोपहर 12 बजे चौदह महादेव मंदिर के पास स्थित अजंनी माता मंदिर पर चुनाव संपन्न हुआ जिसमें नरवर के निर्विरोध शंकरालाल रजक विजयी हुए और रजक समाज के अध्यक्ष बने यह चुने गए। जिलाध्यक्ष रामसिंह रजक, जिला महामंत्री मुन्ना लाल , उपाध्यक्ष जगदीश रजक की आदि निर्वाचित किया गया है। जिसमें नरवर के शंकर लाल के अध्यक्ष बनने पर उन्हें उनके इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में अमर सिंह रजक, निहाल सिंह रजक, भजनलाल रामस्वरूप, राकेश, राजाराम, प्रभुदयाल, हरविलाश, अशोक हाकिम, गोपाल, विजय, धनसुन्दर, नारायण, रतीराम, रामदयाल रजक, जसंवत सिंह, अशोक कुमार, ख्यालीराम, भगवान सिंह, पहलवान सिंह प्रान सिंह, सनद कुमार एंव समाज के लोगों ने बधाईयां दी है।