मां काली दरवार न्यूब्लॉक में जगराता आज


शिवपुरी- नगर के न्यू ब्लॉक इलाके में स्थित मां काली दरवार में प्रतिनवरात्रि की तरह माता का विशाल जागराता शनिवार की रात होने जा रहा है। नवरात्रों में प्रत्येक पंचमी को होने वाला यह जगराता कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले होगा जिसमें दूरदराज से आ रहे कई नामी कलाकार यहां अपनी कला का जादू बिखेरेंगे।


माता भक्त मदन गोयल, विमल जैन कोलारस, डा राजाराम गोयल, डा रामकुमार शिवहरे, विपिन शुक्ला, विपिन गोयल, अनमोल गोयल, संजय ढींगरा, मदन मित्तल, संतोष राठौर, अजय गोयल, रूपेश गुप्ता गुना, मोहन, अंकुर बसाई वाले, हरी पप्पू नारियल वाले, रवीन्द्र गोयल भेपाल, पवन गोयल पूना, अनूप, भानू शर्मा, मनीष मित्तल, रामू, अंकित बंसल, अनूप कोलारस आदि ने नगर सहित जिलेवासियों से जगराते में शामिल होने की अपील की है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!