गल्ला व्यपारी की दुकान के ताले तौड़ की चोरी, एक माह पूर्व भी 90 हजार चुराये थे

शिवपुरी/करैरा। करैरा नगर के गल्ला व्यापारी मिठ्ठन लाल जैन की दुकान के आधी रात को चौरो ने ताले तौड़कर गल्ले में रखे 3000 हजार रूपये निकाल कर ले गये इससे पूर्व भी लगभग एक माह पहले इसी दुकान में रखे 90,000 हजार रूपये भी इसी तरह चौरों द्वारा ताले तौड़ कर निकाले जा चुके है।
 
 प्राप्त जानकारी के अनुसार करैरा नगर के मुख्य मार्ग शिवपुरी झांसी रोड पर फारेस्ट बैरियर के सामने स्थित विमल ट्रेडर्स की दुकान से रविवार सोमवार की दरम्यानी रात को अज्ञात चौरो ने सब्बल फंसाकर ताले तौडे और गल्ले में रखे तीन हजार रूपये लेकर फरार हो गये दुकान के मालिक जब सुबह दुकान पर आये तो उनको दुकान की षटर आधी खुली मिली जिसकी शिकायत उनके द्वारा पुलिस को कर दी गई लेकिन एक माह में एक ही दुकान के दौ बार ताले टूटना आस पड़ोस के दुकानदारों में चर्चा का विषय बना हुआ है 
 
अन्य व्यपारीयों का मानना है कि नगर के प्रमुख मुख्य मार्ग पर पुलिस गश्त होने के बाद भी चोरों के द्वारा चोरी कर ले जाना बहुत बड़ी बात है इस मामले में अब दो ही बात स्पष्ट है या तो चौर अत्यंत शातिर है या पुलिस गश्त सही ढंग से नही हो रही जो भी हो व्यापारी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित बने हुए है और उन्हौने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आसपास गश्त सख्त करने की मांग की है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!