शिवपुरी-शहर के मनियर क्षेत्र में निवासरत एक महिला घर से बिना बताए अलसुबह कहीं अन्यत्र जगह चली गई। जब महिला का पति व बच्चे उठे तो देखा कि घर में महिला नहीं है। जिस पर उसे काफी ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली और अतत: थक हारकर महिला के पति पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। जहां पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
अपनी पीड़ा सुनाते हुए मनियर निवासी रामसेवक पुत्र बाकिलशन शाक्य निवासी मनियर ने बताया कि उसकी पत्नि लीलावती प्रतिदिन की भांति बीते रोज भी घर में परिवार के साथ सोई हुई थी लेकिन आज गुरूवार की सुबह वह बिना किसी को कुछ बताए घर से कहीं चली गई। जब इस बारे में मेरे बड़े पुत्र ने पूछा भी तो लीलावती बेटे को भी समझार्ईश दे गई कि वह मुझे ना बताए और वापस आ जाएगी। लेकिन देर शाम तक जब लीलावती नहीं आई तो मैंने अपने रिश्तेदारों व अन्य जगह उसे काफी ढूंढा थक-हारकर जब वह नहीं मिली तो पुलिस को आवेदन दिया। इस संदर्भ में पुलिस कोतवाली को आवेदन देकर लीलावती के सकुशल ढूंढने की गुहार उसके पति रामसेवक शाक्य ने लगाई है। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।