शिवपुरी/बदरवास-जिले के बदरवास क्षेत्र में बीती रात्रि जानवरों को मच्छरों से बचाव के फेर में रात में अंधेरा किया और कण्डों पर आग लगाकर जब धुंआ उठा तो पशु मालिक ने सोचा अब यहां से मच्छर भाग जाऐंगे और पशुओं को भी आराम मिल सकेगा। लेकिन कुछ ही पल में वह धुंआ इतना उठा कि इस धुंऐं के साथ उस पशु मालिक की तीन भैंसें व चार पड़ेरूओं की मौत हो गई।
जब तक पशु मालिक घटनास्थल स्थित अपने फॉर्म हाउस पर पहुंचता उससे पहले ही नगर पंचायत उपाध्यक्ष को यह खबर लगी तो वह सीधे नगर पंचायत की ओर से पेयजल की सुविधा लेकर वहां आग बुझाने पहुंचे। जहां नगर पंचायत उपाध्यक्ष व उनकी पूरी टीम ने लगभग एक-से डेढ़ के घंटे के बीच में आग बुझा पाई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी ओर इस आग की चपेट में पशु स्वामी के सभी जानवर आ गए। इस आगजनी की घटना से पशु स्वामी को 3.50 लाख रूपये का नुकसान पहुंचा। इस हादसे के बाद शोक संतृप्त परिवार ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहयोग की मांग की है।
जानकारी के अनुसार जिले के बदरवास क्षेत्र में निवास करने वाले मस्तराम पुत्र मांगीलाल राठौर का फॉर्म हाउस घर से लगभग 11 किमी दूर स्थित गोलनदास के पास स्थित है। जहां प्रतिदिन उसकी भैंसें व पडिय़ा बंधती है और जानवरों से दूध निकालने के बाद वह घर आ जाते है। रोज की भांति गत दिवस भी यही प्रक्रिया थी लेकिन इस बार मस्तराम ने अपने जानवरों को मच्छरों से बचाव के लिए कण्डों की आग जलाकर धुंआ किया और अपने घर आ गया। लेकिन कुछ देर बाद ही इन काण्डों के धुंऐं ने आग का रूप धारण कर लिया और टीनशेड व लकड़ी के झाड़-फूंक से बने एक कमरे में बंधे जानवर इस आग की चपेट में आ गया।
जब आगजनी की घटना नगर पंचायत उपाध्यक्ष भूपेन्द्र यादव भोले को लगी तो वह तुरंत अपने साथियों के साथ नगर पंचायत की ओर से पेयजल की सुविधा वाले टैंकर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे जहां लगभग एक से डेढ़ घंटे के बीच आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और मस्तराम की तीन भैंसें व चार पडिय़ा इस आग में जलकर राख हो चुके थे। सिवाय माथा पीटने के मस्तराम के पास कुछ नहीं रह गया। इस आगजनी की घटना में नगर पंचायत उपाध्यक्ष भूपेन्द्र यादव ने पीडि़त को हर संभव सहयोग की बात कही। मौके पर पहुंचे तहसीलदार अरविन्द वाजपेयी ने भी मौका मुआयना किया और पीडि़त से मामले की जानकारी लेकर पंचनामा तैयार किया। पीडि़त मस्तराम ने जिला प्रशासन से गुहार लगाकर आर्थिक सहायता राशि की मांग की है। क्योकि इस आगजनी में उसके 3.50 लाख रूपये के जानवर व आर्थिक नुकसान हुआ है।