शिवपुरी-जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बांसगढ़ में बीती रात्रि 10 बजे भैंसों को चारा डालने जा रहे एक युवक को कट्टे से फायर कर जान से मारने की कोशिश की गई। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से भागने में सफल रहे, उसके बाद सुबह पुलिस को सूचना दी और घायल को करैरा स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां घायल की गंभीर हालत को देखते हुए शिवपुरी रैफर कर दिया। लेकिन पुलिस को यह कलहाल पुलिस ने इस मामले में चारइस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ धारा 307, 34 आईपीसी के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।
करैरा थान प्रभारी जनवेद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसार ने बचने का प्रयास किया तो कट्टे से निकले छर्रे उसकी जांघ और गुप्तांग पर जा लगे। जिससे मुकेश घायल होकर गिर पड़ा। जब उसके मौसेरे भाई रविन्द्र ने फायरिंग की आवाज सुनी तो उसने देखा कि गंधर्व रावत हाथ में कट्टा लिये था और उसके साथ में महीप सिंह रावत, राजा रावत, कल्ली रावत भी थे जब रविन्द्र उनकी ओर दौड़ा तो वहां से भाग निकले। उसके बाद रविन्द्र मुकेश को लेकर घर आ गया और सुबह पांच पुलिस को इस घटना की सूचना दी। लेकिन पुलिस इस कहानी को संदिग्ध मानकर चल रही है क्योंकि जब यह घटना रात 10 बजे घटी थी तो फरियादी ने सुबह पुलिस को सूचना क्यों दी। फिलहाल पुलिस ने फरियादी मुकेश की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों बीती रात्रि 10 बजे मुकेश पुत्र रूपसिंह रावत अपने मौसेरे भाई रविन्द्र रावत के साथ अपनी भैसों को चारा डालने के लिए जा रहा था तभी रास्ते में उसे कुछ आहत सुनाई थी जिस पर उसने मुड़कर देखा तो उस पर कट्टे से फायर किया।