शिवपुरी- अमोला और बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत पति, सास और ससुर की दहेज को लेकर दी जाने वाली प्रताडऩा से प्रताडि़त होकर दो महिलाओं ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ससुरालीजनों पर मामला दर्ज-कराया।
जानकारी के अनुसार अमोला थाना क्षेत्र निवासी मनकुंवर पत्नी संतोष साहू उम्र 20 साल की पिछले दो वर्ष-पहले संतोष साहू से शादी हुई-थी जिसमें मनकुंवर के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन ससुरालीजनों की शादी के कुछ समय बाद ही लालसा बढऩे लगी और वह आये दिन मनकुंवर को दहेज के रूप में मोटरसाइकिल की मांग करने लगे और न लाने पर उसे प्रताडि़त करते थे।
लेकिन दो माह पहले जब मनकुंवर ने अपने पिता को मोटरसाइकिल देने की बात कही तो उसके पिता ने उसमें अपनी असमर्थता जाहिर की। जब वह अपने ससुराल पहुंची और अपने पिता की मजबूरी को बताया तो उसके ससुरालीजनों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। उसके बाद वह अपने मायके आ गई। कल मनकुंवर ने अपने पिता के साथ आकर अमोला थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मनकुंवर के पति संतोष पुत्र गंगाराम साहू, सास लीलावती पत्नी गंगाराम साहू और ससुर वहीं दूसरी घटना बदरवास थाना क्षेत्र के हनुमान कॉलोनी की रहने वाली रामश्री के साथ घटित हुई।
उसकी शादीससुरा गंगाराम साहू के खिलाफ 498 ए का मामला दर्ज-कर लिया है। वहीं दूसरी घटना बदरवास थाना क्षेत्र के हनुमान कॉलोनी की रहने वाली रामश्री के साथ घटित हुई। उसकी शादी हरीसिंह कुशवाह के साथ चार पहले हुई-थी। शादी के कुछ-समय बाद ही ससुरालीजन कार की मांग करने लगे, लेकिन रामश्री के पिता की हैसियत कार देने लायक नहीं थी। कई-बार रामश्री ने अपने ससुरालीजनों से यह असमर्थता जाहिर की, लेकिन उसके ससुरालीजनों ने उसकी एक न मानी और उसकी आये दिन मारपीट करते रहते थे। उसके बाद 1 सितम्बर को उसे उसके पति मुरारीलाल, साथ कमलाबाई, ससुर रामदयाल ने घर से भाग निकाल दिया और उससे कहा कि जब तक तुम्हारा पिता कार न दे दे तब तक तुम इस घर में मत आना।
उसके बाद पीडि़त रामश्री अपने मायके शिवपुरी वापस लौट आई-जहां उसने अपने पिता को सारी घटना बताई। कल रामश्री अपने पिता के साथ बदरवास थाने पहुंची और ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट-लिखाई। पुलिस ने आरोपी ससुरालीजनों पर दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया।