शिवपुरी- शासकीय उ.मा.वि.क्र.2 में शिक्षक दिवस पर जिलाधीश आर.के. जैन ने शिक्षकों का सम्मान किया। डॉ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस. देशलहरा, डीपीसी शिरोमणी दुबे, सहायक संचालक श्री श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमाँ तथा पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधीश आरके जैन ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन पांच सितम्बर शिक्षकों के सम्मान का दिन है। शिक्षक का दर्जा ईश्वर से बड़ा बताया गया है। क्योंकि रास्ता बताने का कार्य शिक्षक का है। शिक्षक आदर्श शिक्षक बनें और अपने कर्तव्यों को समझें। शिक्षक अपने दायित्वों पर खरे उतरें और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें। हर माँ बाप की इच्छा होती है कि उनका बच्चों शिक्षक के मार्गदर्शन में अच्छी काबलियत हांसिल करें जिससे माता-पिता का नाम रोशन हो सके। शिक्षकों का देश के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया व आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस. देशलहरा ने किया। इस मौके पर जिलाधीश ने कई शिक्षक-शिक्षिकाओं का माल्यार्पण एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।