खस्ताहाल पोहरी-मोहना रोड़, जनता ने की चौडीकरण की मांग

0

शिवपुरी।  आमजन आजकल अपनी जान जोखिम में डालकर मोहना-पोहरी मार्ग पर सफर करने को विवश है रोड के हालात बदतर हो चुके हैं और जिम्मेदार अधिकारी एंव जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बारिश के मौसम में सडक में कई स्थानों पर गहरे गड्डे निर्मित होने के साथ ही कई स्थानों पर जल भराव होने से सडक पूरी तरह से उखड चुकी है। इस मार्ग पर यात्री वाहनों के मालिकों को भी आये दिन खासा नुकसान उठाना पड रहा है।


जानकारी के अनुसार पोहरी से मोहना तक 60 किमी लम्बे सडक मार्ग अभी जिला सडक में आता है जहां इतना वजट नहीं आता कि मार्ग के चौडीकरण का कार्य किया जा सके, इस मार्ग के अपग्रेडेशन पर लगभग 100  करोड की राशि खर्च होने का एस्टीमेट लगाया गया है। जिसकी बजह से मार्ग को स्टेट हाईवे में शामिल होने के बाद ही एशियन विकास बैंक या अन्य किसी मद से राशि की व्यवस्था होने के बाद ही संभव हो सकेगा।

पूर्व में हो चुकी हैं दुर्घटनायें


पोहरी। अभी हाल ही टोडा गांव के समीप दुघटना में तीन लोगों की मौत हुई, अगस्त माह में धेवनी के निकट पुलिया धंसकने से बालाजी बस दुर्घटना का शिकार हुई जिसमें छ: यात्रियों को गंभीर चोटें आई, 11 फरवरी के रोज मुरैना से शिवपुरी की ओर आ रही बस भौराना के नजदीक पलटगई थी जिसमें कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई। इसी तरह जनवरी माह में भटनावर के समीप बैराड शिवपुरी बस जानवरों को बचाने के फेर में दुर्घटना का शिकार हो चुकी है। 

मोहना पोहरी रोड पर बसों की संख्या 


शिवपुरी बैराड - 11 बसें 36 फेरे लगाती हैं
शिवपुरी मुरैना - 9 बसें 18 फेरे लगाती हैं
ग्वालियर श्योपुर - 8 बसें 36 फेरे लगाती हैं
3500 लोग करते हैं हर रोज सफर करते हैं इस मार्ग पर

इनका कहना है -

पोहरी मोहना मार्ग को जल्द ही रिपेयर कराने के लिये मैने अधिकारियों से बात की है जिसके बाद उन्होने भी मार्ग को जल्द से जल्द दुरूस्त करने का आश्वासन दिया है।
प्रहलाद भारती, 
विधायक पोहरी

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!