मेरा बेटा नहीं मिला तो थाने के सामने करूंगा आत्मदाह:जमुना प्रसाद

शिवपुरी। ग्राम सेमरी निवासी जमुना पुत्र गोविन्द दास शर्मा का बड़ा पुत्र अरविन्द 26 अगस्त 2012 को मोहनगढ़ सालौरा असली से पार्टी लेकर रतनगढ़ गया था, लेकिन पार्टी के समस्त व्यक्ति लौटकर अपने-अपने घर आ गए लेकिन अरविन्द आज दिनांक तक ला पता है। उसके पिता  द्वारा पार्टी बालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया एवं मेरे पुत्र के साथ क्या हुआ मुझे पता नहीं है।

उसके पिता ने पिछोर थाने में दिनांक 28 अगस्त 2012 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं की। इससे क्षुब्ध होकर उसके पिता ने आज दिनांक 8.9.2012 को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को एक आवेदन देकर कहा कि अगर पांच दिन में मेरा पुत्र वापस नहीं मिलता या पुलिस पार्टी बालों पर कोई कार्यवाही नहीं करती तो मैं 5 दिन के बाद थाने के सामने आत्मदाह कर लूंगा जिसका संपूर्ण उत्तर दायित्व थाना प्रभारी पिछोर का होगा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!