शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा केन्द्र में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आज शहर के कॉलेजों को बंद कराया गया साथ ही कॉलेज बंद न करने पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और कॉलेज प्रशासन के लोगों में तीखी नौंकझौंक हुई उसके बाद गुना बायपास कार्यकर्ताओं ने हाईवे जाम कर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर नारेबाजी की।
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर एक रैली निकाली। जिसमें सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और शहर के कॉलेजों पर पहुंचकर वहां हंगामा और नारेबाजी कर कॉलेजों को बंद करने के लिए कॉलेज प्रशासन पर दबाव डाला। कार्यकर्ताओं के पहुंचते ही कॉलेज प्रशासन ने अपने छात्रों को वहां से निकालकर कॉलेज बंद कर दिये। उसके बाद रैली की शक्ल में कार्यकर्ता गुना-बायपास की ओर कूच कर गये और बायपास पर हाईवे जाम कर दिया। जाम की सूचना पाते ही पुलिस बल गुना-बायपास आ गया और कार्यकर्ताओं को जाम हटाने के लिए कहा, लेकिन अभाविप के कार्यकर्ता वहां से हटने का नाम नहीं ले रहे। हाईवे के दोनों ओर सैंकड़ों वाहनों की कतार लग गई जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस अवसर पर प्रदेश सहमंत्री सौरभ बिरथरे, जिला संयोजक नवनीत सैन, नगर अध्यक्ष आशीष बिंदल, संदीप यादव, उपाध्यक्ष अंकित गोयल, अर्जुन सिंह, किशन शर्मा, बीके अविनाश, मोनू करारे, टिंकल जोशी, दीपू यादव, गौरव आर्य, हितेश कोठारी, राहुल कोठारी, विक्की सेंगर, योगेन्द्र तोमर, विपिन त्यागी भूपेन्द्र दुबे, शशांक चौहान, प्रशांत परिहार, नितेश राजावत, मुकेश जयसवाल, नीरज संतोष धाकड़, नितेश शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।