शिवपुरी। आज सुबह मनियर फतेहपुर स्थित एसएनव्ही पब्लिक स्कूल पर उस समय हंगामा हो गया जब स्कूल संचालक द्वारा स्कूल के एक टीचर केदार धाकड़ को हटा दिया गया। इस बात को लेकर स्कूल के छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया और छात्र नारेबाजी करते हुए कोतवाली आ गये।
बताया जाता है कि राजाराम राठौर की एक सोसायटी है जिसके अंतर्गत वह इस स्कूल का संचालन करते हैं, लेकिन राजाराम राठौर सरकारी टीचर होने के कारण स्कूल का प्रबंधन नहीं देख पाते थे तो उन्होंने स्कूल के टीचर रविन्द्र धाकड़ और देवेन्द्र धाकड़ को स्कूल में 25-25 प्रतिशत का हिस्सेदार बना लिया। राजाराम राठौर ने बताया कि रविन्द्र और देवेन्द्र ने स्कूल में अपने समाज के ही टीचरों को रखना शुरू कर दिया। जब मैंने दोनों को इस बात के लिए टोका तो यह लोग मुझ पर हावी हो गये तो मैंने केदार धाकड़ को स्कूल से निकाल दिया। इस बात को लेकर इन लोगों ने स्कूल के छात्रों को भड़काकर अपनी ओर कर लिया और आज सुबह दोनों स्कूल में आ गये और मेरे पिता बद्री प्रसाद राठौर को पकड़कर उनके साथ झूमाझटकी कर दी। इसके बाद एकाउंट शाखा में पहुंचकर एकाउंटेंट लवकुश ओझा के साथ भी झूमाझटकी कर उसे जान से मारने की धमकी दे दी और छात्रों के साथ नारेबाजी करते हुए कोतवाली आ गये। उसके बाद स्कूल संचालक राजाराम राठौर स्कूल के अन्य टीचरों के साथ कोतवाली पहुंचे और कोतवाली में रविन्द्र धाकड़, देवेन्द्र धाकड़ के खिलाफ आवेदन दे दिया। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच करने का आश्वासन दिया।