शिवपुरी। सुभाषपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पतारा के पास आज सुबह 8 बजे ट्रक और टेंकर की आमने-सामने की भिड़ंत में टेंकर ड्रायवर की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गये। घटना के ढाई घंटे बाद टेंकर में फंसे ड्रायवर को क्रेन द्वारा निकाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे टेंकर क्रमांक आरजे 06 जी 3928 कोच्चि से नारियल का तेल भरकर दिल्ली जा रहा था तभी पतारा के पास ग्वालियर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीए 3918 की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें टेंकर का ड्रायवर मोहम्मद फईद पुत्र गुलशेर उम्र 23 साल निवासी मीरापुर जिला मुज्जफरपुर की टेंकर में फंसने से मौत हो गई। जबकि क्लीनर अतीक उर रहमान पुत्र महफूज खान उम्र 22 साल निवासी मुज्जफरपुर घायल हो गया, वहीं ट्रक का ड्रायवर बसरूद्दीन पुत्र मुस्ताक खां निवासी सुनपुरा, ट्रक क्लीनर फैसल पुत्र हैदर खां उम्र 22 साल निवासी सुनपुरा गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें इलाज हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां बसरूद्दीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस की निष्क्रियता के चलते टेंकर में फंसा मृतक मोहम्मद फईद को घटना के ढाई घंटे बाद के्रेन की सहायता से निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर बचाव कार्य शुरू कर देती तो मोहम्मद फईद को बचाया जा सकता था।