शिवपुरी। 03 सितम्बर से 11 सितम्बर 2012 तक वर्षाऋतु को द्वष्टिगत रखते हुये मच्छरों के विनिष्टीकरण हेतु शहर के विभिन्न वार्डो में कीटनाशक दवाओं का छिडकाव एवं फॉगिंग का विशेष अभियान शुरू किया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष रिशिका अष्ठाना ने अभियान के शुभारभं अवसर पर कहा कि आज हमे व हमारे अमले शहर के मच्छरों का विनिष्टीकरण करने हेतु इस दिशा में पहला दिन है इस मर्तवा हमनें यह अभियान वर्षाऋतु को द्वष्टिगत रखते बीमारियों के मद्देनजर चलाया है
इस अभियान में सभी शहर वासियों का सहयोग अपेक्षित है मुझे आशा है कि इस अभियान में हमारे अमले क ो लोगो का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। पालिका अध्यक्ष ने कहा वर्षाऋतु को द्वष्टिगत रखते हुये हमने सीएमओ, स्वास्थ्य अधिकारी व नगर पालिका के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को शहर में कीटनाशक दवाओं का छिडकाव एवं फॉगिंग किये जाने की व्यवस्था पूरी तरह दुरूस्त कर लेने के अपने निर्णय से अवगत करा दिया था और इस कार्य योजना पर कल से नगर पालिका अधिकारी, कर्मचारियों और आम जन के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा है।
विगत दिवस वार्ड क्रमांक 27, 28,6, 7, 16, 01 आदि वार्डो में विशेष छिडकाव अभियान चलाया गया। दिनांक 4 सितम्बर 12 को वार्ड क्रमांक 29, 30, 08, 09,17,18 तथा 39 दिनांक 05-09-2012 को वार्ड क्रमांक 31, 10,19, 20,02 तथा 03 दिनांक 06-07-2012 कोक 32, 33, ११, १२, २१, २२, ०४ तथा ०५ दिनांक ०७-०९-२०१२ वार्ड क्रमांक ३४, ३५, १३, २३, तथा ३७ दिनांक ०८-०९-२०१२ को वार्ड क्रमांक ३६, १४, २४ दिनांक १०-०९-२०१२ को वार्ड क्र मांक ३७, १५, २५ दिनांक ११-०९-२०१२ को वार्ड क्रमांक ३८, २६ में यह अभियान चलाया जायेगा इसके अन्तर्गत वार्डो में कीटनाशक दवाओं का छिडकाव तथा फॉगिंग मशीन द्वारा फॉगिग किया जावेगा। यह आगामी दिवसों में भी चलाया जावेगा।
वर्षा बंद उपरांत आगामी दिवसों में नगर में विशेष सफाई अभियान भी चलाया जायेगा। नगर पालिका लोगों से अपील करती है कि मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु अपने घर के कूलरों में जमा पानी को हटाये ताकी मच्छर पैदा न हो सके।